ब्यूरो रिपोर्ट – केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की । उन्होंने देहरादून में सांस्कृतिक केंद्र शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य फिल्मकारों को आकर्षित कर रहा है। राज्य में फिल्मांकन के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। फिल्म जगत से जुड़े लोगों के जो भी सुझाव प्राप्त होते हैं, उन सुझावों को पूरी गम्भीरता से लिया जाता है।इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया।इस अवसर पर कला एवं साहित्य क्षेत्र से जुड़े सुधीर पाण्डे, शालिनी शाह, प्रवीन काला, अमित जोशी, राजेश शाह, वरूण ढ़ौढ़ियाल एवं गौरव भी मौजूद रहे ।