इंडियन स्वच्छता लीग के तहत रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

ब्यूरो रिपोर्ट- इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 (आईएसएल 2.0) कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरकेती-ढालवाला ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया । जिसमें लोगों से स्वछता बनाए रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील भी की गई। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार, शहरी विकास मंत्रालय उत्तराखंड के निर्देश व पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में आईएसएल 2.0 कार्यक्रम का धूमधाम से शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में पालिकाकर्मी, सुपरवाइजर, वेस्ट वारियर्स, कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के कर्मी एवं स्थानीय लोग पालिका कार्यालय में एकत्र हुए व यहां से जानकी झूला तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। सभी ने जमकर स्वच्छ भारत-सुन्दर भारत, मेरी गंगा-मेरी जिम्मेदारी, सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करो के नारे लगाए। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक ने बताया कि आईएसएल 2.0 के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में 15 सितंबर से आगामी 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। प्रथम दिन पालिका की ओर से स्वच्छता रैली के माध्यम से पर्यटकों व स्थानीय लोगों से स्वच्छता बनाए रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की गई, साथ ही सभी को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई।   बताया कि पालिका की ओर से जन समुदाय के संग से सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा, लीगेसी वेस्ट साईट की सफाई की जाएगी। कूड़ेदान, सार्वजनिक शौचालयों, कूड़ा वाहन, एमआईएफ केंद्र आदि की मरम्मत एवं साफ-सफाई करवाई जाएगी। वॉल पेंटिंग्स के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पौध रोपण अभियान , क्विज प्रतियोगिता, स्वच्छता दौड आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सोर्स पर कूड़े के पृथक्कीकरण का महत्व, सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प आदि पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के संग पालिका की ओर से अभियान चलाया जाएगा। साथ ही स्वच्छता की यात्रा विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मौके पर कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, जितेंद्र सिंह सजवाण, सुपरवाइजर मायाराम, मुकुल, वेस्ट वारियर्स प्रज्जवल, अनुराग, अमित, अभय, आयुष, अजीत, शालू, पिंकी नकोटी, जेबीबी टेक्नोक्रेट से सुधीर आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: