संतों ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

ब्यूरो रिपोर्ट – तीर्थ नगरी ऋषिकेश में संतों ने किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। आपको बता दे कि वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में 23 से 27 अगस्त तक रांची झारखंड खेल गांव ताना भगत स्टेडियम में चिल्ड्रन,कैडेट एवं जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग खेल के माध्यम से अपना जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता में उत्तराखंड एमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर पंजाब सिंध क्षेत्र के खिलाड़ियों ने 8 पदक हासिल किए । इस अवसर पर महामंडलेश्वर अध्यक्ष रामदास महाराज राम तपस्थल आश्रम ब्रह्मपुरी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद रूपी नकद पुरुस्कार राशि, पुष्प माला, पटका पहनाकर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश का भविष्य हैं । पढ़ाई के साथ – साथ खेल का जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पुष्पमाला एवं पटका पहन कर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही उनके उज्जव भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कोच शिवानी गुप्ता एवम विपिन डोगरा को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज , राम तपस्थली ब्रह्मपुरी के महंत विरक्त वैष्णव मंडल,स्वामी गोपाल आचार्य, स्वामी अरुण,स्वामी अखंडनंद सरस्वती,महंत रवि प्रपन्नाचार्य , महंत प्रमोद दास , महंत लोकेश दास,मनोज प्रपन्नाचार्य, महावीर दास, रवि शास्त्री, श्याम सुंदर दास,ईश्वर शुक्ला,द्रुविका गुप्ता, योगेश सेमवाल, अर्चना सेमवाल, अंशिका रावत, प्रिया वर्मा, मनन डोगरा, अबूजर, हर्षित भट्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: