ब्यूरो रिपोर्ट- शितो रियू अपॉन कराटे डू अकितो इंटरनैशनल, इंडिया फेडरेशन के तत्वधान में 16th यूनिवर्सल चैलेंजर्स ट्रॉफी,सिकाई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप हल्द्वानी नैनीताल स्थित मेहरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसमें तीर्थ नगरी ऋषिकेश के 4 खिलाड़ियों ने भाग लिया । अच्छे खेल का प्रदर्शन कर खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए । कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि ऋषिकेश के 4 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । जिसमे कुमिते स्पर्धा में सान्या स्वर्ण पदक, योगेश सेमवाल रजत पदक, हर्षित भट्ट एवम अनुराग बिष्ट ने कांस्य पदक हासिल किए । प्रतियोगिता में कोच विपिन डोगरा,टीम मैनेजर वंशिका कंडवाल, सिकाई इंडिया अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान,महासचिव हिमांशु कुलेठा, सेंसेई अनु कुलेठा, सेंसेई मिंटू सैनी, सेंसेई राकेश कुमार, सेंसेई सुबोध साहनी ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर बधाई दी।