ब्यूरो रिपोर्ट – टिहरी जनपद के थाना मुनिकीरेती पुलिस व सीआईयू की सयुक्त टीम ने 70.72 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । पकड़ी गई स्मैक की बाजारी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है । टिहरी एस .एस. पी नवनीत सिंह भुल्लर ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है और बताया कि थाना मुनि की रेती क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 11 दिसंबर सोमवार को खारास्रोत बाईपास पुल से शमशाद पुत्र सब्बीर निवासी- विधोलिया थाना सी0बी0गंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के कब्जे से कुल 70.72 ग्राम स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू, 1600/-रूपये नगद बरामद किया गया । वहीं आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती रितेश शाह, प्रभारी सीआईयू उ0नि0 ओमकान्त भूषण, चौकी प्रभारी कैलाशगेट उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत , हे0का0 माया सिंह , सी आई यू टीम के हेड कांस्टेबल विकास सैनी , कांस्टेबल आशीष नेगी , रविन्द्र नेगी , नजाकत अली शामिल रहे ।