ब्यूरो रिपोर्ट – उड़ान फाउंडेशन के द्वारा देहरादून रोड स्तिथ कार्यालय में पालघर महाराष्ट्र में राष्ट्रीय टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में विजेता रही उत्तराखंड की अंडर-13 टग ऑफ वॉर बीच कैटेगरी के पदक विजेताओं का स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। उड़ान फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ राजे नेगी ने सभी पदक विजेताओं को सम्मानित कर बधाई देते हुए बताया कि 4 दिसम्बर से 7 दिसंबर को पालघर महाराष्ट्र में चली राष्ट्रीय टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में उत्तराखंड टग ऑफ वॉर टीम ने केरला, कर्नाटक और महाराष्ट्र की टीम को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उत्तराखंड टग ऑफ वॉर एसोसिएशन से जुड़े खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली ने बताया कि फाइनल मुकाबला उत्तराखंड और केरला के साथ खेला गया जिसमें उत्तराखंड ने लगातार 2 सेट जीतकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया । इस दौरान उत्तराखंड कोच पिंकी पयाल के नेतृत्व में टीम में कप्तान दीपिका नेगी, गुरलीन कौर, श्रुति पवार, आस्था, आयशा रावत, शौर्य, आयुष सिंह नेगी, मोहित कुमार, अभिनव और जपनजोत सिंह टीम में शामिल रहे।
वहीं अंडर 15 और 17 बीच कैटेगरी व अंडर 19 आउटडोर कैटेगरी में उत्तराखंड चतुर्थ स्थान पर रहा। इस दौरान केरला, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, पांडिचेरी, गोवा, दमन दीव, पंजाब, गुजरात, के.यु. क्लब, एम.के. क्लब और तमिलनाडु राज्यों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उत्तराखंड स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष आर सी भट्ट, अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा की महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष सीता पयाल, समाज सेवी पुष्पा रावत, अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच राजेन्द्र गुप्ता, कांग्रेस देवप्रयाग जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, खेल कोच कुलवीर सिंह, रोशन पन्त, पूजा गुसाईं, अंशदीप कौर, मनस्वी, वंश, निकिता, अदिति, अखिलेंद्र, गोल्डी, शहनवाज,मनोज नेगी आदि उपस्थित रहे ।