ब्यूरो रिपोर्ट- द्वितीय गढ़वाल कप उत्तराखंड स्टेट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन ढालवाला में किया गया। द्वितीय गढ़वाल कप उत्तराखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023 का खिताब नरेंद्रनगर की माउंट कारमेल क्रिश्चिन एकेडमी ने अपने नाम किया । प्रतियोगिता के आयोजक अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे गढ़वाल क्षेत्र से करीब एक दर्जन टीमो ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता की फाइनल ट्रॉफी में माउंट कारमेल क्रिश्चियन एकेडमी नरेंद्र नगर की टीम विजेता रही । वही दूसरे स्थान पर रुड़की की टीम और तीसरे स्थान पर एम्स ऋषिकेश की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, माउंट कारमेल स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील सिंह, महंत लोकेश दास महाराज, अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के समापन पर पर विजेता,उपविजेता टीम के साथ ही प्रतिभागी खिलाड़ियों को भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, देवप्रयाग कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम असवाल,शिक्षका शिखा चौहान,हॉकी कोच डी पी रतूड़ी,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जीतपाल सिंह,सभासद विनोद सकलानी,विकास साही ने ट्राफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता को सफल रूप से संम्पन्न कराने में कराटे कोच अजय गुरंग, कृष्णा दुबे, बिपिन चौधरी, अब्दुल, यश, वरदान वर्मा, मोहन राणा, आकाश उनियाल, कीर्तन भंडारी, ,चिराग धमीजा,उज्जवल डबराल,रोहित जोशी ने सहयोग किया।