ब्यूरो रिपोर्ट- टिहरी जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।थाना मुनिकीरेती पुलिस ने विनीता भंडारी मामले में आरोपित अर्जुन रावत पुत्र लाखीराम रावत निवासी गुमानीवाला को गिरफ्तार किया है । पुलिस की जांच में अर्जुन रावत का विनीता के साथ प्रेमप्रसंग होना पाया गया है जिसके द्वारा विवाह करने से इन्कार करने के कारण मृतका द्वारा प्रथम दृश्टया में अर्जुन रावत को मृतका विनीता को आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में धारा 306 में गिरफ्तार किया गया । बताते चले कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत 4 दिसंबर से ढालवाला से लापता हुई युवती का शव जली हुई अवस्था में ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देहरादून रोड के जंगलात बैरियर के निकट जंगल में मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को वादी महावीर सिंह भंडारी पुत्र स्व0 जगत सिंह भंडारी निवासी वार्ड नं0-10, ढालवाला मुनि की रेती द्वारा थाना मुनिकीरेती पर अपनी 21 वर्षीय पुत्री कुमारी विनीता भंडारी के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी गुमशुदा विनीता भंडारी की तलाश में मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गई । गठित टीमो द्वारा ढालवाला क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया जिसमें गुमशुदा विनीता भंडारी नटराज चौक से देहरादून की तरफ अकेले पैदल जाते हुए दिखाई दी। 16 दिसंबर शनिवार को अलग-अलग चार टीमों जिनमें थाना पुलिस, पीएसी, डॉग स्क्वाड तथा एसडीआरएफ द्वारा ऋषिकेश जंगलात बैरियर के निकट जंगल में गुमशुदा की तलाश हेतु उसके परिजनों के साथ मिलकर कॉम्बिंग की कार्यवाही की गई। कॉम्बिंग के दौरान पुलिस टीम को उक्त गुमशुदा का अधजला शव सड़क से करीब 200 मीटर अंदर घने जंगल में बरामद हुआ। मौके पर देहरादून से फील्ड यूनिट व हरिद्वार से फोरेंसिक यूनिट की टीमें बुलाकर घटनास्थल के आसपास की फोटोग्राफी व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई तथा शव का मौके पर पंचायत नामा भर पोस्टमॉर्टम हेतु एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश देहरादून भेज गया। वहीं पुलिस की जांच में अर्जुन रावत पुत्र लाखीराम रावत निवासी गुमानीवाला के साथ प्रेमप्रसंग होना पाया गया है जिसके द्वारा विवाह करने से इन्कार करने के कारण मृतका द्वारा प्रथम दृश्टया में अर्जुन रावत को मृतका विनीता को आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में धारा 306 में गिरफ्तार किया गया ।