60 खिलाडि़यों ने पास की बेल्ट परीक्षा

ब्यूरो रिपोर्ट – सिको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के तत्वधान में शनिवार को बेल्ट परीक्षा आयोजित की गई । देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की कोच शिवानी गुप्ता द्वारा खिलाड़ियों की बेल्ट परीक्षा ली गई । देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्टस ट्रेनिंग सेंटर के 60 खिलाडि़यों ने की बेल्ट परीक्षा पास की ।
कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि बेल्ट परीक्षा से खिलाड़ी का मनोबल बढ़ता है और वह स्वयं को और बेहतर बनाने की कोशिश करता है। कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि माधवन, दीक्षा देवनाथ, सलोनी, प्राची नौटियाल, अनय अग्रवाल, विनय, राघव, ध्रुव, गुप्ता, अवयुक्त,रमन, दिग्विजय, ओंकार, ईवा, अवनी, आदित्य, अंशुमन, वेदांश, रियांश, करण,आरव, सोमेश सेमवाल,इशांत, सक्षम, अनुराग चमोली,शौर्य, शिवानी, पार्थ, काव्या रौतेला, वर्णिका ने यैलो बैल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। कार्तिक पोरवाल, दिव्यता मान, निकिता कौशिक, अंशिका रावत, श्रेया गोला, वैष्णवी चौहान, गरिमा, योगेश, नैतिक, संजय, समष्टि, समृद्धि, विष्णु, अनुराग ने ऑरेंज बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। हर्षित भट्ट, रक्षित, अंश, श्लोक, साइमन,वीर, तविषा,तेजस्वी ने ग्रीन बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की।भव्या चौहान आस्था शाश्वत ने ब्लू बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की।  सीनियर कैटेगरी में प्रिया वर्मा, सोनाक्षी पात्रों, सानिया, जयवर्धन रमोला, सार्थक भट्ट ने ब्राउन बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इस अवसर पर कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा , कोच विपिन डोगरा एवं खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी । साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: