ब्यूरो रिपोर्ट – द्वितीय नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 का आगाज शनिवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में हुआ । प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया! इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के लिए आवश्यक अंग के रूप में है । इसी कारण खेल को शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग माना गया है । हम सभी को किसी न किसी रूप से खेलों से जुड़े रहना चाहिए आज की आवश्यकता को देखते हुए महिलाओं के लिए आत्मरक्षा अत्यंत आवश्यक है इसके लिए कराटे एक अद्भुत विद्या है । उन्होंने इस प्रतियोगिता के संयोजक शिहान राजेंद्र गुप्ता को शुभकामनाएँ दी। कहा कि वह उन्होंने इस खेल मै अनेक बच्चो को आगे बढ़ाया है तथा इस प्रकार के टूर्नामेंट करवाने से बच्चों को एक सही दिशा देने का प्रयास किया है! इस अवसर पर ट्रेडिशनल शॉटोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन शीहान नरेन्द्र मोर ने खिलाडियों को इस खेल के विषय मै अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी । उन्होंने कहा की यह खुशी की बात है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में जो कि उत्तराखंड में 2025 में आयोजित होने हैं उसमें कराटे खेल को भी फिर से एक बार सम्मिलित किया गया है जिसका लाभ निश्चित तौर पर कराटे स्पर्धा के खिलाड़ियों को मिलेगा और हम उम्मीद करते हैं कि इस प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले सभी खिलाड़ियों में से अधिकतर को राष्ट्रीय खेलों में खेलने का मौका प्राप्त होगा । विशेष तौर पर उत्तराखंड के खिलाड़ियों को हम शुभकामनाएं देते हैं कि वह अच्छी मेहनत करें ताकि उत्तराखंड के लिए अधिक से अधिक पदक जीतकर पदक तालिका में उत्तराखंड को अव्वल ला सके! इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दीपक धमीजा , प्रतीक कालिया ,डी बी पी एस रावत , अक्षत गोयल , सतीश जोशी , संतोष पांथरी , कराटे कोच वरदान वर्मा, चिराग धमीजा, सुमित कुमार, मोहन सिंह राणा, आकाश उनियाल, श्रेयांश जोशी, कीर्तन भंडारी, लक्ष्मण साहनी, अनिकेत अवस्थी, उपस्थित रहे!