ब्यूरो रिपोर्ट – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में पूजा-अर्चना के बाद शासकीय कार्यों की शुरुआत की। मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को शासन स्तर पर प्राप्त होने वाली पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण करने के आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शासन से जनता को बहुत उम्मीदें होती हैं। यह सुनिश्चित किया जाय कि जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो। कार्यों में तेजी के साथ ही समयबद्धता एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन, प्रमुख सचिव एल फैनई, सचिव अमित नेगी आदि मौजूद रहे ।