ब्यूरो रिपोर्ट – मुख्यमंत्री बनने के बाद हरिद्वार दौरे पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हर की पैड़ी हरिद्वार में मां गंगा की पूजा-अर्चना करते हुए राज्य की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने संत- महात्माओं को सम्मानित कर उनका भी आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम धामी ने कहा कि गंगा हमारी जीवनदायिनी है और हमारी आस्था, श्रद्धा एवं विश्वास का भी प्रतीक है। समाज की पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हम सतत प्रयत्नशील रहेंगे। वहीं हरिद्वार भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने पुष्कर सिंह धामी ने श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा, मायापुर पहुंचकर महंत रविन्द्र पुरी एवं दक्षिण काली पीठ के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने कनखल स्थित दक्ष मंदिर में पूजा-अर्चना कर हरिहर आश्रम में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज तथा जगतगुरू आश्रम में जगतगुरू शंकराचार्य राजराजेश्वरानंद से भी आशीर्वाद लिया। उन्होंने शांतिकुंज में डॉ. प्रणव पंड्या से भेंटवार्ता कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
