ब्यूरो रिपोर्ट – सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चीड़बाग, देहरादून स्थित शौर्य स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए हमारे शहीद जवानों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। राज्य में जवानों के सम्मान में सितम्बर माह में पूरे सैनिक सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। कहा कि शहीद सैनिकों की स्मृतियों को संजोने के लिए देहरादून में बनाए जा रहे भव्य सैन्यधाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड के पांचवें धाम की संज्ञा दी है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे ।