ब्यूरो रिपोर्ट – पुलिस ने सम्मोहन कर ठगी करने वाले बाबा को गिरफ्तार किया हैं। एसओजी देहात व ऋषिकेश पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में सम्मोहन कर ठगी करने वाला बाबा को 9 लाख रुपए के सोने- चांदी के सामान सहित गिरफ्तार किया । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जुलाई 2021 को कोतवाली ऋषिकेश में हितेंद्र सिंह पंवार गढ़वाल ज्वेलर्स निवासी ऋषिकेश ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पत्नी मानसिक समस्या से जूझ रही है जिसका फायदा उठाकर महिंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश के द्वारा आध्यात्मिक इलाज से उपचार के बहाने कई बार अपने निवास नेचर विला विल नंबर 21 में बुलाकर खाने की दवाइयां भी दी एवं सम्मोहित कर अलग-अलग तिथियों में दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 04 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए गए हैं। 2 जुलाई 2021 को दुकान का सामान मिलाने पर मुझे इस घटना क्रम का पता चला । शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली ऋषिकेश में योगी प्रियव्रत अनिमेश शर्मा के खिलाफ अपराध संख्या 323/ 21 धारा 386/ 504/ 506/ 420 मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई । पुलिस क्षेत्राधिकारी डी . सी. ढोंडियाल के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस व एसओजी देहात संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए नाम दर्ज अभियुक्त के निवास स्थान नेचर विला, बिला नंबर 21 पर दबिश दी गई। जहां से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से सोने चांदी का सामान भी बरामद किया गया है।
कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा का रहने वाला है । पुलिस टीम द्वारा आरोपी से चार सोने की अंगूठी , दो रुद्राक्ष की माला सोने की, एक बड़ी माला सोने की नाग के रूप में , शिव जी की चांदी की मूर्ति , चांदी की एक जोड़ा खड़ाऊ
बरामद किया गया । बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये है साथ ही शेष माल की बरामदगी हेतु अभियुक्त को पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया जाएगा
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा पूर्व में हरियाणा में तीन मुकदमा पंजीकृत होना बताया गया है। संबंधित जिले व अन्य राज्यों से भी अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है पकड़ने वाली पुलिस टीम में ओमकांत भूषण ,प्रभारी एसओजी देहात , मनमोहन सिंह नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक , कांस्टेबल मुकेश नेगी, कमल जोशी , नवनीत सिंह नेगी, सोनी कुमार, सचिन राणा , संदीप छाबड़ी , महिला कांस्टेबल रेखा राणा जमुना नेगी शामिल रहे ।