ब्यूरो रिपोर्ट – मुख्य सचिव डाॅ. सुखबीर सिंह संधू ने सोमवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उत्तराखण्ड की बैठक में सरकारी योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बैंक मित्र तैनात करने के निर्देश दिए । मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किए जाय । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए ।
बैठक में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव एल. फैनई, सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सौजन्या, दिलीप जावलकर, क्षेत्रीय निदेशक आर.बी.आई राजेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक एसएलबीसी एनएस रावत, इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित समस्त विभागों के सचिव एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।
![](https://www.news21uttarakhand.com/wp-content/uploads/2021/07/FB_IMG_1626106791729.jpg)