ब्यूरो रिपोर्ट – सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘हरेला’ पर्व के अवसर पर एस.डी.आर.एफ बटालियन, जौलीग्रांट में वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हरेला उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण लोकपर्व है, हमें व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
कोविड-19 की वजह से वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति और अधिक जागरूकता बढ़ी है। कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने मिशन हौसला के तहत अनेक जरूरतमंदों की सेवा करने का सराहनीय कार्य किया है।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पी.वी.के. प्रसाद, अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।