कृष्णा कोठारी । उत्तराखण्ड के लोकपर्व ‘हरेला‘ के अवसर पर शुक्रवार को जलागम विभाग के रायपुर यूनिट द्वारा ग्राम पंचायत धारकोट के राजस्व ग्राम कुठार में वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया। इस दौरान जलागम विभाग द्वारा किसानों को फलदार वृक्ष वितरित किए गए। विभाग द्वारा किसानों को वृक्षारोपण के साथ – साथ उनके संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर यूनिट अधिकारी आई . एस नेगी, , बिपिन रावत , सचिन रावत , सुनीता पुरोहित, ललित कुमार , अंजू , स्वाति, कृषक फतेह सिंह , पवन सिंह आदि मौजूद रहे