ब्यूरो रिपोर्ट – ऋषिकेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । सम्मोहन कर ठगी करने वाला बाबा प्रियव्रत अनिमेश को पुलिस ने रिमांड में लेने के बाद उसकी निशानदेही पर ठगा हुआ माल बरामद किया है । जिसमें बड़ी रुद्राक्ष की माला मय शिव की मूर्ति स्वर्ण, एक स्वर्ण ब्रेसलेट , एक रुद्राक्ष ब्रेसलेट मय ओम पेंडल स्वर्ण है जिनकी कीमत लगभग 72 लाख रुपए बताई जा रही है आप को बता दे कि 10 जुलाई 2021 को कोतवाली ऋषिकेश में हितेंद्र सिंह पंवार गढ़वाल ज्वेलर्स निवासी ऋषिकेश ने तहरीर दी थी मेरी पत्नी मानसिक समस्या से जूझ रही है जिसका फायदा उठाकर महिंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश के द्वारा आध्यात्मिक इलाज से उपचार के बहाने कई बार अपने निवास नेचर विला विल नंबर 21 में बुलाकर खाने की दवाइयां भी दी एवं सम्मोहित कर अलग-अलग तिथियों में दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 04 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए गए हैं। हितेंद्र सिंह पंवार की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में योगी प्रियव्रत अनिमेश शर्मा के खिलाफ अपराध संख्या 323/ 21 धारा 386/ 504/ 506/ 420 मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी जिसमे 9 लाख रुपए कीमत के जेवर बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था । 17 जुलाई 2021 की सायं को अभियुक्त प्रियव्रत अनिमेष को पुलिस रिमांड में लेने के बाद उसकी निशानदेही पर उसके आवास से ठगा हुआ अन्य माल ऋषिकेश पुलिस द्वारा बरामद किया गया है पुलिस ने आरोपी से बड़ी रुद्राक्ष की माला मय शिव की मूर्ति स्वर्ण,एक ब्रेसलेट स्वर्ण, एक रुद्राक्ष ब्रेसलेट मय ओम पेंडल स्वर्ण बरामद किया गया । जिसकी कीमत लगभग 72 लाख रुपए बताई जा रही है । पुलिस टीम में कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी , वरिष्ठ उप निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी , उप निरीक्षक मुकेश नेगी, कांस्टेबल तेज सिंह, अमित राणा, सचिन सैनी, संदीप छाबड़ी शामिल रहे ।