ब्यूरो रिपोर्ट – डीएम पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में रविवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन, कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं बचाव के प्रति प्रचार प्रसार को लेकर लक्ष्मण झूला क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक दल रामलीला मंचन एवं सांस्कृतिक समिति, पौड़ी द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया ।
इस दौरान दल द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के महत्व को समझाते हुए हास्य और व्यंग के माध्यम से बताया गया कि नेपाली मूल के नागरिक जिनके पास पहचान पत्र नही है वो अपने किसी परिचित के पहचान पत्र के साथ टीकाकरण करवा सकते हैं वहीं गर्भवती , बच्चे को दूध पिलाने वाली माँ को भी कोविड वैक्सीन लगाया जा रहा है। आवश्यक कार्य से विदेश जाने वाली यदि वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके है तो दूसरी डोज़ उन्हें 84 दिन के स्थान पर 28 दिन में लगाई जा सकती है। जिसके लिए उन्हें अपने दस्तावेजों के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में संपर्क करना पड़ेगा। दल के सदस्यों द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के साथ ही कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करने को जागरूक किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे दल नायक सुदर्शन बिष्ट सहित भरत सिंह रावत, संदीप, हर्ष पति, दीपक कुमार, रजनी,संतोष थपलियाल ने शानदार अभिनय कर अपनी प्रस्तुति दी ।