ब्यूरो रिपोर्ट – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने केन्द्र में तैनात अधिकारियों और कार्मिकों को आपदा की स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश भी दिए । मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा से संबंधित किसी भी घटना की जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों को दी जाए और आपदा की स्थिति में क्विक रिस्पांस ही सुनिश्चित किया जाए।