ब्यूरो रिपोर्ट- तीर्थनगरी ऋषिकेश में जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विनायक संस्कृति ट्रस्ट कई वर्षों से सेवा का कार्य कर रहा है । इन दिनों संस्था द्वारा ऋषिकेश में महिलाओं को स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु समूह बनाकर घरेलू उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
शुक्रवार को ऋषिकेश के शान्ति नगर में ट्रस्ट द्वारा एक सेंटर की शुरुआत की गई । जिसमें मुख्यातिथि आप नेता डॉ राजे नेगी एवं ट्रस्ट की अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सेंटर का शुभारंभ किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के नेता व समाजसेवी डा राजे सिंह नेगी ने कहा कि आज महिलाएं घरों में चौका चूल्हा तक सीमित नहीं है। विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में हर महिला का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है ।इसके लिए स्वरोजगार के साधनों को अवसर बनाने की जरुरत है।इस मौके पर ट्रस्ट की सचिव सुनीता चौहान ने महिलाओं को अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया । ट्रस्ट अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किया गया उत्पाद जिसमें अचार,मास्क,वस्त्र को पैकेजिंग कर मार्केट में उचित मूल्य पर विक्रय किया जाएगा। साथ ही अगले माह पंद्रह दिन की एक प्रदर्शनी लगाकर सभी घरेलू उत्पादों का प्रचार एवं प्रसार किया जाएगा। इस मौके पर शशिबाला सिंह, विक्रांत भारद्वाज,विनायक गिरी, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।
