ब्यूरो रिपोर्ट – टोक्यो में चल रहे ओलंपिक में भारत ने खाता खोल दिया है । मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के महिला वर्ग में 49 किलोग्राम में सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया । चानू की जीत से भारत को पहला पदक मिल गया है। उनके जीत से पूरे देश मे खुशी की लहर है । उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश उनके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है ।
