ब्यूरो रिपोर्ट- तीर्थ नगरी ऋषिकेश से अपहरण हुए 12 वर्षीय नाबालिक बालक को 5 घंटे में एसओजी देहात , ऋषिकेश पुलिस व बिजनौर पुलिस की संयुक्त टीम ने धामपुर से सकुशल बरामद किया । वहीं पुलिस द्वारा आरोपी भोला को भी गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामप्रसाद काल्पनिक नाम ऋषिकेश ने तहरीर देते हुए बताया कि भोला राज मिस्त्री जिसने करीब 1 वर्ष पूर्व लगभग 6 माह तक मेरे मकान में कार्य किया था। शनिवार को वह मेरे घर आया और मेरे पिताजी को बताकर मेरे 12 साल के लड़के को अपने साथ कुछ खाने पीने का सामान दिलाने के बहाने ले गया, जो वापस नहीं आया। इसके बाद मैंने अपने मोबाइल से भोला का नंबर मिलाया तो उसने मेरा फोन नहीं उठाया। कुछ समय बाद जब अपनी पत्नी के नंबर से फोन किया तो उसने फोन उठा लिया और कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में है मैंने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। 2 घंटे के अंदर 15 लाख रुपए का इंतजाम करो और पुलिस को बताया तो तुम्हारा बेटा नहीं मिलेगा। दोबारा पत्नी के नंबर से फोन कर भोला को बोला कि मेरे पास 15 लाख रुपए नहीं है तो उसने बोला कि 13 लाख से कम नहीं होगा, तब मैंने उसको कहा कि मैं पैसों का इंतजाम कर रहा हूं। शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 354/21, धारा 364 दर्ज कर लिया गया । बच्चे के अपहरण के मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा स्वयं अपने अधीनस्थों को तत्काल टीम गठित करते हुए बच्चे की सकुशल बरामदगी कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के लिए आदेश किए । वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में पुलिस की 5 अलग – अलग टीम बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए जुट गई थी । गठित पुलिस टीम द्वारा अपहरणकर्ता के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करते हुए लगातार उसका पीछा किया गया। जिस पर टीम अपहरणकर्ता के पीछे पीछे ऋषिकेश से रायवाला होते हुए हरिद्वार, नजीमाबाद, नगीना से धामपुर पहुंची। जहां थाना प्रभारी धामपुर अपनी टीम के साथ धामपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उनको उपरोक्त घटना का विवरण देकर लोकेशन की जानकारी दी गई व संयुक्त रूप से आने जाने वाले वाहनों को चेक करने लगे। जिस पर लगातार लोकेशन ट्रेस करते हुए नगीना की तरफ से आती हुई एक रोडवेज बस को रोककर चेक किया गया तो उसमें मुकदमा उपरोक्त से बताएं गए पहनावे का एक बच्चा उम्र 13 वर्ष है, उसके पास बैठा व्यक्ति फोटो से मिलान किया तो राजन उर्फ भोला मिला। जिस पर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई । पुलिस क्षेत्राधिकारी डी .सी ढौंडियाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजन उर्फ़ भोला पुत्र लल्लन पटेल निवासी गांव सरिया बिर्थी, पोस्ट सरिया बाजार, थाना पहाड़पुर जिला मोतिहारी बिहार हाल निवासी- माया मार्केट श्यामपुर ऋषिकेश का रहने वाला है पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैंने लगभग 1 साल पूर्व शिकायतकर्ता के मकान में कार्य किया था, और मुझे पता था कि इनके पास काफी पैसा है। लॉकडाउन के चलते मेरा कहीं काम नहीं चल रहा था, तो मैंने सोचा कि क्यों न शिकायतकर्ता के बेटे को बहला-फुसलाकर ले जाता हूं, और मैं आज शिकायतकर्ता के नाबालिग पुत्र को गाड़ी दिलाने के बहाने अपने साथ ले आया। मैंने उसके घर फोन करके बताया भी कि मैंने आपके बेटे का अपहरण कर लिया है और मुझे 15 लाख रुपए दो नहीं तो मैं आपके बेटे को जान से मार दूंगा। मैं आज इसको लेकर बस से मुरादाबाद तक जा रहा था। उसके बाद में ट्रेन से आगे जाता परंतु आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया । पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी, ओम शांति भूषण प्रभारी एसओजी देहात,वरिष्ठ उप निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, उप निरीक्षक शांति प्रसाद चमोली, राम नरेश शर्मा चौकी प्रभारी श्यामपुर, कुलदीप पंत चौकी प्रभारी आईडीपीएल, उत्तम रमोला चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट,,उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल,उप निरीक्षक अरुण त्यागी, कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी, कमल जोशी , नीरज कुमार, , संदीप छाबड़ी ,सचिन सैनी , गौरव पाठक , शीशपाल, सचिन राणा,अनित कुमार , विकास कुमार , महिला आरक्षी जमुना नेगी शामिल रहे।