समस्याओं का त्वरित हो निस्तारण – सीएम धामी

ब्यूरो रिपोर्ट । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को खटीमा में जन समस्या निवारण कार्यक्रम में जनता से संवाद किया। इस दौरान सीएम धामी ने धार्मिक, बार एसोसिएशन, उद्योग बन्धु, पार्टी कार्यकर्ता, किसान, पूर्व सैनिक, व्यापारिक बन्धु व विभिन्न संगठनों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नो पेंडेंसी पर कार्य करते हुए, जो कार्य जिस स्तर का हो उसका उसी स्तर पर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी के स्तर पर कोई लापरवाही संज्ञान में आई तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।
कहा कि हमारी सरकार उत्तराखण्ड को एक अच्छा मॉडल बनाना चाहती है, जो उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार आदि से परिपूर्ण हो। वर्ष 2027 तक उत्तराखण्ड को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि, परिवहन, उद्योग आदि समस्त क्षेत्रों में पूरे देश में प्रथम स्थान पर लाना है, सरकार व जनता को मिलकर यह सपना साकार करना होगा। साथ ही जो भी घोषणाएं व शिलान्यास किए गए हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: