ब्यूरो रिपोर्ट – प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को नरेंद्रनगर में नवनिर्मित सहकारी मंडी का उद्घाटन किया।
इस दौरान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा की नरेंद्रनगर की मंडी स्थानीय किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री के किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प इस मंडी से अवश्य पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि इस मंडी के माध्यम से किसानों का शोषण करने वाले बिचैलियों को रोकने में भी सहायता मिलेगी। नवनिर्मित सरकारी मंडी जनता को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को इसका भरपूर लाभ लेना चाहिए। आढ़तियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि लोगों का मंडी के प्रति विश्वास बढ़े। डीजीएम अनिल सैनी ने बताया कि 1.03 हेक्टेयर में नरेंद्रनगर में मंडी परिसर फैला हुआ है। बताया कि यह मंडी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें 10 कोल्ड स्टोरेज रूम की सुविधा उपलब्ध हैं। जिनकी सहायता से किसान उचित दाम पर अपनी फल-सब्जी विक्रय कर सकता है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, नगर पालिका ढालवाला मुनिकीरेती अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, गजा पालिकाध्यक्ष मीना खाती, मंडी सचिव नंदिनी उनियाल, डीजीएम एनपी सिंह, महिला जिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा राणा, पूर्व राज्य मंत्री रोशन लाल सेमवाल , हुक्म सिंह भंडारी, जय बिजेंद्र गुसाईं, देवेश उनियाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।