ब्यूरो रिपोर्ट- राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को भारतीय रेड क्रॉस राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के सहयोग से रेडक्राॅस सोसायटी राज्य शाखा देहरादून उत्तराखण्ड के बहुउद्देशीय भंडारगृह का शिलान्यास किया । साथ ही रेडक्राॅस सदस्यता हेतु ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ भी किया । इस अवसर पर उन्होंने सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर रेडक्राॅस फ्लेग फहराकर नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले स्वयं सेवक मनीष कसनियाल को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रेडक्रास का गठन जरूतमंदों एवं मानवता की सेवा के लिए ही हुआ है। हम सभी को मिलकर पूर्ण मनोयोग से मानवीय सेवा के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे ।