ब्यूरो रिपोर्ट – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में ब्लड कैंसर से पीड़ित अनु धामी के उपचार के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को 5 लाख रुपए का चेक उनके पति मदन धामी को सौंपा। यह सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अनु के इलाज के लिए दी गई । मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अनु धामी के उपचार के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो.रविकांत एवं जिलाधिकारी देहरादून आर.राजेश कुमार भी उपस्थित रहे ।