सब्सिडी के नाम पर ठगी करने वाले 2 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट- टिहरी जनपद के घनसाली से फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा लाखों की ठगी का मामला सामने आया है । थाना घनसाली क्षेत्र में ग्राम प्रधानों को सोलर लाईट पर 90% की सब्सिड़ी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों द्वारा एक फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप माईग्रेशन सोलर (UK)6 के द्वारा घनसाली क्षेत्र की करीब 251 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की गयी थी। जिसकी शिकायत पर थाना घनसाली पर 420/120 बी आईपीसी तथा 66 बी आई टी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्हट्सएप ग्रुप पर शातिर अभियुक्तों द्वारा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को जोड़ा गया था जिसमें स्वयं को उत्तराखण्ड सरकार के ग्रामिया पलायन आयोग के सदस्य बताते थे तथा साथ ही अपने फर्जी  नाम व नम्बर भी बता रखे थे । शातिर गिरोह द्वारा 90% सब्सिडी देकर सॉलर लाइट दिलवाने के नाम पर 480 रुपए का एक फार्म भरवाया जाता था जिसे ऑनलाईन ही सब्मिट करना था। जब इस फार्म से जमा हुए धन को उस गिरोह द्वारा एक बैंक खाते में ट्रांसफर कराया गया तो उस बैंक खाते की डिटेल से आरोपियों को गिरफ्तार किया । थाना चम्बा के प्रभारी निरीक्षक पंकज देवरानी ने बताया कि  पकड़े गए आरोपी मोहित कर्णवाल पुत्र स्व0 सुभाष चन्द्र कर्णवाल निवासी के-2/5062 शास्त्रीनगर, मेरठ, विशाल शर्मा पुत्र श्यामनन्द शर्मा निवासी सी/ओएल-1114 शास्त्रीनगर मेरठ नियर मिलाप कन्फैक्शनरी मेरठ उत्तर प्रदेश के रहने वाले है । पकड़ने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद , सचिन पाण्डेय महेश कुमार शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: