गंगा की तेज धारा में बह गए 3 पर्यटक, सर्च अभियान जारी

ब्यूरो रिपोर्ट- टिहरी जनपद के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में गंगा में नहाते हुए एक युवक और दो युवतियां गंगा की तेज धारा में बह गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये पर्यटक मुंबई से अपने दो अन्य साथियों के साथ उत्तराखंड घूमने आए थे।  बुधवार को दोपहर 3 बजे धर्म सिंह निवासी लक्ष्मणझूला ने पुलिस को सूचना दी कि तपोवन के पास तीन पर्यटक गंगा में नहाते समय तेज धारा में बह गए । सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी, चौकी प्रभारी तपोवन अनिल भट्ट, जल पुलिस एवं फ्लड कंपनी के जवानों के साथ मौके पहुंचकर बहे व्यक्तियों की तलाश हेतु तत्काल सर्च अभियान चलाया गया । साथ ही एस डी आर एफ को बचाव व राहत कार्य हेतु मौके पार बुलाया गया । बहे व्यक्तियों के साथी करण मिश्रा पुत्र परेश मिश्रा निवासी न्यू लिंक रोड कांदिवली वेस्ट मुंबई व निशा गोस्वामी पुत्री उमेश गोस्वामी निवासी 1406 बिल्डिंग नंबर 2 आकृति अपटाउन मीरा रोड ईस्ट मुंबई से पूछने पर बताया कि हम लोग 1 अगस्त 2021 को तपोवन मुनी की रेती घूमने आए थे तथा गंगा व्यू कॉटेज तपोवन में रुके हुए थे बुधवार को हम लोग नदी किनारे घूमने व नहाने के लिए  पहुंचे तथा हम लोग नदी किनारे डुबकी लगाने लगे हमारे साथ मेलरॉय डांटे, अपूर्वा केलकर व मधुश्री खुरसांगे नदी के किनारे से थोड़ा आगे नदी में डुबकी लगाने चले गए ,अचानक उसमें से एक लड़की का पैर फिसलने के कारण वह लोग उसको बचाने गए और नदी के तेज बहाव में वह तीनों भी बह गए।                                                        प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बहने वाले युवक और युवतियों में मेलरॉय डांटे पुत्र रोबट डांटे निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई ,अपूर्वा केलकर पुत्री हेमंत केलकर निवासी बोरीवली उद्धवनगर मुंबई-66 व मधु श्री खुरसांगे पुत्री प्रभाकर खुरसांगे निवासी 703 बुरुनाली बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई के रहने वाले है । मौके पर जल पुलिस,फ्लड कंपनी , एसडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी है। लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: