ब्यूरो रिपोर्ट – एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्य को एस.ओ.जी. देहात व ऋषिकेश पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीर्थनगरी ऋषिकेश में ठगों के द्वारा 5 लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी । शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 379/21 धारा 420 आईपीसी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून योगेंद्र सिंह रावत ने शातिर ठगों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे । कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम 3 अगस्त 2021 को सीसीटीवी से प्राप्त तीन संदिग्ध की तलाश हेतु काली मंदिर तिराहा निकट चंद्रभागा पुल के पास चेकिंग कर रही थी तो मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश बॉर्डर के पास श्री गंगा होटल निकट कैलाश गेट के बाहर i-10 गाड़ी में सामान रखते हुए तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। जिनकी शक्ल सीसीटीवी से प्राप्त फोटो से मिलती हुई है। पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों द्वारा एटीएम बदलने की घटना को स्वीकारते हुए उनके पास से तलाशी के दौरान अलग-अलग बैंकों के बहुत से एटीएम कार्ड, एक सोने की चेन व ₹70000 नकद बरामद हुए हैं। जिस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है ।
पकड़े गए आरोपी शाहनवाज पुत्र सज्जन निवासी 28/1, गली नंबर 1, कृष्णा नगर दिल्ली 31 मूल निवासी-ग्राम डगरिया, थाना बदायूं जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश, मोहम्मद शादीन पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी A-87 गली नंबर 1 कबीर नगर पश्चिमी दिल्ली मूल निवासी- ग्राम डगरिया, थाना बदायूं जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश , सज्जन पुत्र इस्माइल निवासी मकान नंबर 11 गली नंबर 5 कांति नगर दिल्ली 51 मूल निवासी- ग्राम बनेई, थाना बदायूं, जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश के रहने वाले है ।
पकड़ में आए आरोपियों के कब्जे से 111 अलग – अलग बैंक के एटीएम कार्ड, 70,000 रूपए नगद व एक सोने की चेन बरामद हुई है साथ ही ठगी के एटीएम का प्रयोग कर खरीदी हुई i-10 कार DL3C-BF-7719 रंग सिल्वर , किराए पर लेकर घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी UK14-B-2509 , UK14-TA-2906 सुजुकी एक्सेस भी बरामद की गई ।पूछताछ में तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग दिल्ली के निवासी हैं। जिनमें से अभियुक्त शाहनवाज का मोबाइल एसेसरीज बेचने का काम है। अभियुक्त सज्जन का कबाड़ी का काम है। तथा अभियुक्त शादी का करोल बाग में पुरानी जींस बेचने का काम है। यह तीनों आपस में रिश्तेदार हैं तथा अनपढ़ हैं। हम तीनों पिछले दो-तीन वर्षों से एटीएम बदलने का कार्य करते हैं। इनके द्वारा दिल्ली से बाहर रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश देहरादून सहारनपुर हल्द्वानी नैनीताल आदि जगह पर घूमने का बहाना कर होटल में रुकते हैं। तथा आसपास किराए की स्कूटी लेकर ऐसे एटीएम को चिन्हित करते हैं जिनमें गार्ड ना हो या एकांत में हो। इसके पश्चात बुजुर्ग एवं महिलाएं लोगों को चिन्हित करते हैं जिनके द्वारा एटीएम प्रयोग करने में परेशानी होने पर तत्काल इनके द्वारा मदद करने के नाम पर इनका एटीएम बदल दिया जाता है तथा इनका पासवर्ड देखकर किसी अन्य ए.टी.एम से तत्काल पैसे निकाल लिया करते हैं। अपनी पहचान छिपाने हेतु यह लगातार कपड़े एवं स्कूटी भी आपस में बदलते रहते हैं। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के बारे में डीसीआरबी एवं सरहदी जनपदों से अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
पकड़ने वाली पुलिस टीम ओम शांति भूषण प्रभारी एसओजी देहात, मनमोहन सिंह नेगी ,वरिष्ठ उप निरीक्षक , एस आई शांति प्रसाद चमोली, कांस्टेबल नवनीत नेगी,।, कमल जोशी, संदीप छाबड़ी, सचिन सैनी, अनित कुमार , विकास कुमार , तेज सिंह , गब्बर सिंह, जितेंद्र, महिला आरक्षी जमुना नेगी , मीना नेगी शामिल रहे।