ब्यूरो रिपोर्ट – कोविड-19 से बचाव के लिए पौड़ी जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 अगस्त को गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा । गर्भवती माताओं के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी,बेस चिकित्सालय श्रीनगर, उपजिलाचिकित्सालय श्रीनगर, बेस चिकित्सालय कोटद्वार तथा जनपद के समस्त विकासखंडों के मुख्य चिकित्सालयों में यह अभियान चलाया जाएगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मनोज शर्मा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं हेतु कोविड वेक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है, इसलिए गर्भवती महिलाएं अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। वहीं 7 अगस्त को जनपद के समस्त विकासखंडों में चिन्हित चिकित्सा इकाइयों में 18 से अधिक आयु वर्ग में टीकाकरण हेतु महासत्र का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमे 18 से अधिक आयुवर्ग में सभी नागरिक बिना स्लॉट बुकिंग व पंजीकरण के टीकाकरण करवा सकते हैं। मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा द्वारा बताया गया कि सभी लोग आशा कार्यकर्ता, ए. एन. एम.एवं अपनी नजदीकी चिकित्सा इकाई से संपर्क कर अपना टीकाकरण करवा सकते है।
