ब्यूरो रिपोर्ट. – श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ऋषिकेश इकाई की बैठक शुक्रवार को हरिद्वार रोड़ स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में संपन्न हुई जिसमें चुनाव अधिकारी जिला महामंत्री दीपक जुयाल की देखरेख में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रमोद नौटियाल को अध्यक्ष चुना गया । वही उपाध्यक्ष पद पर महेश पवार ,महामंत्री नीरज गोयल, कोषाध्यक्ष रेखा भंडारी, नीरज राणा को सचिव चुना गए । इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य नवीन बडोनी और मयंक ध्यानी चुने गए । जिला सदस्य के रूप में मनोज रौतेला और अनिल नवानी को चुना गया । इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद नौटियाल ने कहा कि जल्द ही प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले के अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी व जिलाध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी ।