ब्यूरो रिपोर्ट- टिहरी जनपद के कोतवाली नई टिहरी पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 अगस्त को कोतवाली नई टिहरी में लड़की के पिता ने शिकायत करते हुए बताया कि जिस समय उनकी 17 वर्षीय पुत्री घर से स्कूल के लिये जा रही थी तभी राजकीय चिकित्सालय बौराड़ी के पास 108 वाहन चालक तथा उसके अन्य 02 साथियों द्वारा उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ तथा अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया । शिकायत पर कोतवाली नई टिहरी पर धारा 354क/506/509 भादवि व 11/12 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपी मनीष बहुगुणा पुत्र जितेन्द्र प्रसाद बहुगुणा निवासी ग्राम साबली, विकास भट्ट पुत्र मस्तराम भट्ट निवासी बादशाही थोल, गौरव उनियाल पुत्र वेदप्रकाश उनियाल निवासी चम्बा का रहना वाला है ।
