ब्यूरो रिपोर्ट – हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आते हुए एक कार अनियंत्रित होकर रायवाला के निकट डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसा खांडगांव पुलिया के निकट शनिवार को हुआ। इस दौरान अचानक एक कार के सामने आने से एक स्कूटी सवार दो लोगों भी मामूली रूप से चोटिल हो गए । बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में चल रही थी। खांडगांव के पास अचानक हाईवे क्रॉस कर रही दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में चालक ने कार डिवाइडर पर चढ़ा दी। कार की टक्कर से रैलिंग व स्ट्रीट लाइट का एक पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए यह लोग तीन अलग-अलग गाड़ियों से ऋषिकेश जा रहे थे। यह लोग अपने साथ के दूसरे वाहनों में सवार होकर गंतव्य की ओर चले गए।
