राज्य में चारों तरफ भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई- राजपाल खरोला

ब्यूरो रिपोर्ट – मेरा बूथ-सबसे मजबूत” कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में बूथ कांग्रेस कमेटी बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई । इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने बताया की प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के दिशा निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर “मेरा बूथ-सबसे मजबूत” कार्यक्रम के अंतर्गत ऋषिकेश विधानसभा के श्यामपुर क्षेत्र में बूथ कांग्रेस कमेटी बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया । खरोला ने कहा की “मेरा बूथ-सबसे मजबूत” कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार पूरे उत्तराखंड राज्य में बूथ कांग्रेस कमेटी बनाने का कार्य जोरों पर है पूरे प्रदेश में प्रत्येक बूथ पर 15-20 लोगों को बूथ पर जिम्मेदारियां दी जा रही है जिससे आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार द्वारा किए गए कार्यों और वर्तमान में भाजपा की सरकार के द्वारा क्षेत्र की अनदेखी को जनता तक पहुंचाया जाएगा जिससे जनता स्वयं यह तय कर पाएगी कि किस सरकार का कार्यकाल बेहतरीन था     
कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े वादे करके प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है और कोई भी एक ऐसा वादा नहीं है जो अभी तक पूरा हो पाया हो, सूबे की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है । पूरे उत्तराखंड राज्य में चारों तरफ भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी नजर आती है जिससे ना तो युवा वर्ग खुश है और ना ही महिलाएं खुश है और राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचने के कारण आम आदमी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते काटते तंग आ चुका है इन तमाम बातों को लेकर बूथ कमेटी के हमारे सभी साथी जन-जन तक जाएंगे और आने वाले समय में कांग्रेस की पिछली सरकारों ने राज्य में क्या-क्या कार्य किए जाएंगे उनको भी जनता को बताने का काम करेंगे । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सतीश रावत , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र रावत, ब्लॉक प्रभारी गोकुल रमोला, यूथ कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: