ब्यूरो रिपोर्ट – केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत की गई है । जिसके तहत गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु की स्वास्थ्य संबधी देखभाल पर ऑनलाइन नजर रखने के लिए अनमोल एप्प योजना जारी की गयी है। अनमोल एप के माध्यम से ए.एन.एम निर्धारित समय सीमा पर गर्भवती महिलाओं की समस्त जांचो आदि का रिकार्ड अनमोल एप्प मे दर्ज करेंगी, जिसमें गर्भवती माताओं का वजन, ब्लडप्रेशर, ब्लडगु्रप, दवाईयां, मासिक चैकअप का समस्त ब्यौरा उपलब्ध रहेगा, जिससे गर्भावस्था के दौरान आपात स्थिति में परिवहन सुविधा एवं प्रसूति विषेशज्ञ जैसी सेवाएं लाभार्थी को उपलब्ध करायी जा सकेगी। साथ ही 0 से 24 माह के बच्चे के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबधी निगरानी भी इस एप्प में दर्ज की जायेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सौजन्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारम्भ किया गया है, इस अभियान के तहत केन्द्र सरकार द्वारा देश भर की गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु की स्वास्थ्य संबधी देखभाल पर ऑनलाइन नजर रखने के लिए अनमोल एप्प योजना जारी की गयी है। कहा कि अनमोल एप्प पर सभी जानकारियां ऑनलाइन होने से लाभार्थी देश के किसी भी दूसरे स्थान पर अपनी आर.सी.एच. आईडी सर्च कर स्वास्थ्य सुविधायें प्राप्त कर सकता हैं। अनमोल एप्प पर लाभार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र की आशा कार्यकत्री, ए.एन.एम. के माध्यम से किया जायेगा । उत्तराखण्ड में भी इस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन प्रसूति एवं बच्चे के स्वास्थ्य की निगरानी रखने हेतु इस एप के सुचारु रुप से संचालन हेतु पौड़ी जनपद में गर्भवती महिलाओं/प्रसुति एवं 0 से 24 माह तक के बच्चों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधायें जैसे-उनका रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण सम्बन्धी जानकारियां अब 25 अगस्त, 2021 से ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी। जनपद स्तर पर अनमोल एप्प का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है, अनमोल एप्प पर लाभार्थियों का ऑनलाइन डाटा फीड करने हेतु ब्लॉक स्तर पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत सभी 170 ए.एन.एम. और 58 सी.एच.ओ. को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिस हेतु ए.एन.एम. व सी.एच.ओ. को ऑनलाइन कार्य करने हेतु 228 टैबलेट वितरित किये जा चुके है।