टेलीमेडिसिन सेवा के बेहतर होने से पलायन रोकने में मिलेगी मदद – मुख्य सचिव संधु

ब्यूरो रिपोर्ट – मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने बुधवार को सचिवालय सभागार में राज्य में टेलीमेडिसिन सेवाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली । इस दौरान मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग और सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि सेवा को और बेहतर बनाने एवं लोगों तक सुगम कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रकार के अवसंरचनात्मक प्रयासों में अमल किया जाए । उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को टेलीमेडिसिन सेवाओं को और कारगर बनाने के लिए एक स्पेशल टीम की तैनाती करने और कनेक्टिविटी आसान बनाने के लिए आईटी एक्सपर्ट नियुक्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि टेलीमेडिसिन सेवा के प्रभावी होने से पलायन रोकने में मदद मिलेगी। 

    उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जनपदों में स्थापित टेलीमेडिसिन हब में पेयजल, विद्युत, कनेक्टिविटी इत्यादि की अवसंरचनात्मक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और चिकित्सा सुविधाओं का दुरूपयोग रोकने के लिए मजबूत मॉनिटरिंग सिस्टम डेवलप किया जाए। मुख्य सचिव संधु ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि टेलीमेडिसिन सेवाओं के अंतर्गत चिकित्सक अनिवार्य रूप से जेनेरिक दवाएं ही लिखें, इसके लिए सख्त मॉनिटरिंग की जाए साथ ही चिकित्सालयों में दवाएं, चिकित्सा उपकरण इत्यादि की किसी भी प्रकार की कमी न हो। इस दौरान बैठक में सचिव अमित नेगी, अपर सचिव सोनिका व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे । साथ ही सभी जिलों से जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: