ब्यूरो रिपोर्ट – ऋषिकेश पुलिस ने 05 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।आरोपी के खिलाफ एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ऋषिकेश बस अड्डे के निकट चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 05 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । पकड़ा गया आरोपी विवेक कुमार तिवारी पुत्र रवि भूषण तिवारी निवासी ग्राम सिसवनिया पोस्ट रामगढ़वा पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला है । जिससे 05 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया ।
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया गया कि मैं स्वयं भी नशा करने का आदी हूं अपना नशा तथा अन्य शौक पूरा करने के लिए मैं गांजा बिहार से सस्ते दाम पर खरीद कर यहां ऋषिकेश क्षेत्र के कैंपिंग एरिया में ऊंचे दामों पर बेचता हूं जिससे की अच्छी खासी कमाई हो जाती है जिससे मैं अपना नशा एवं अन्य शौक पूरे करता हूँ । वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रहीं है । पकड़ने वाली पुलिस टीम चौकी प्रभारी आईडीपीएल कुलदीप पंत, कॉन्स्टेबल अनित कुमार, विकास, अमित कुमार , सतीश रावत शामिल रहे