ब्यूरो रिपोर्ट – कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत सोमवार को एम्स ऋषिकेश में आम लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई जाएगी। एम्स टीकाकरण केंद्र में महाअभियान को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा सोमवार 23 अगस्त को राज्यभर के सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर कोविड टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए एम्स स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र के प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कि यह अभियान सुबह 9 बजे से संचालित होगा। संस्थान के आयुष भवन में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में इस दौरान 18 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविड टीके लगाए जाएंगे।