एम्स में कोविड -19 टीकाकरण महाअभियान

ब्यूरो रिपोर्ट – कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत सोमवार को एम्स ऋषिकेश में आम लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई जाएगी। एम्स टीकाकरण केंद्र में महाअभियान को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा सोमवार 23 अगस्त को राज्यभर के सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर कोविड टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया है।                          उक्त जानकारी देते हुए एम्स स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र के प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कि यह अभियान सुबह 9 बजे से संचालित होगा। संस्थान के आयुष भवन में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में इस दौरान 18 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविड टीके लगाए जाएंगे।

   उन्होंने बताया कि दिनभर चलने वाले टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र में पर्याप्त मात्रा में कोविशील्ड वैक्सीन की 5 हजार डोज उपलब्ध हैं। इसमें आवश्यकता के अनुसार पहली और दूसरी दोनों डोज लगाई जाएंगी। डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 18 साल से अधिक आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति सोमवार (23 अगस्त ) को अपना आधार कार्ड दिखाकर एम्स के कोविड टीकाकरण केंद्र में आकर टीका लगा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: