ब्यूरो रिपोर्ट- टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । एस ओ. जी व कोतवाली नई टिहरी की संयुक्त टीम ने एक लाख से अधिक कीमत की अवैध स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी व कोतवाली नई टिहरी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को अवैध स्मैक के साथ रविवार को सांई चौक बौराड़ी नई टिहरी के पास पार्क से गिरफ्तार किया गया है। मौके से आरोपियों से 07.15 ग्राम स्मैक बरामद की गई । जिसकी बाजार में कीमत एक लाख पांच हजार रुपए आंकी गई है ।
पकड़े गए आरोपी पंकज कुमाईं पुत्र रामचन्द्र कुमाईं , निवासी ग्राम कठुली, पट्टी-धारमण्डल, टिहरी गढ़वाल व लक्ष्मण पुत्र विजय सिंह निवासी ढुंगीधार, निर्मल आवास, टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है । पकड़ने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक सुखपाल सिंह, कांस्टेबल सूरतराम, अशोक , हिमांशु चौधरी, विकास सैनी, राकेश शामिल रहे ।