ब्यूरो रिपोर्ट – उत्तराखंड कराटे अकादमी ने ढालवाला स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में रविवार को खिलाड़ियों की बेल्ट परीक्षा ली गई, जिसमें 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 55 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर कराटे बेल्ट टेस्ट पास किया । टेस्ट में पास खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीएस रावत , विशिष्ट अतिथि राजेश भट्ट , नगर निगम पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट , पैरा ओलंपिक प्लेयर नीरजा गोयल व रंजन अंतवाल सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व बेल्ट देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीबीएस रावत ने कहा कि सेल्फ डिफेंस आज के युग में महिलाओं के लिए बहुत जरूरी हो चुका है। उन्होंने सीनियर खिलाड़ी रोहित जोशी को ₹1000 देकर सम्मानित भी किया। विशिष्ट अतिथि नीरजा गोयल ने कहा कि खेल जीवन के लिए बहुत जरूरी है । आने वाली पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए । युवाओं में फैली नशे की लत को छुड़ाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। नीरजा गोयल ने भी सीनियर खिलाड़ी रोहित जोशी को ₹1100 देकर सम्मानित किया। उत्तराखंड कराटे एकेडमी के महासचिव व कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों की कठिन परिश्रम के बाद उनका बेल्ट टेस्ट होता है और वह बेल्ट टेस्ट करने के बाद उनको प्रमाण पत्र बेल्ट दी जाती है जिसमें उन्होंने पंच किक , सेल्फ डिफेंस फाइट काता करके टेस्ट को पूरा किया । बेल्ट का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में ब्लैक बेल्ट कीर्तन भंडारी , ब्राउन बेल्ट- रोहित जोशी , ओशो, वत्सल रमोला, जिया बिष्ट, पर्पल वाइट। – वंशिका रमोला, सरियांश सरकार, संचित मालवा ,भव्या सिंह ,पर्पल बेल्ट में रौनक महक ,आध्या गौर, स्नेहा सरकार ,आदिता रावत, प्रभास ,अविरल थप्रियल, अविका भंडारी, ग्रीन बेल्ट – पूर्णिमा, कृष्ण चौहान, विनायक, प्रज्ञा ,आयुष लेखवार ,ऑरेंज बेल्ट -अनमोल पन्थ ,परमजोत कौर, निओनिका कथित ,आरव वर्मा ,कनव ढींगरा, आरजव जैन,सक्षम रावत, ब्लू बेल्ट में श्रेयान कुड़ियाल ,काव्य राजपूत, यशदीप सिंह, रिहान अग्रवाल, कृष्ण भट्ट, देवाशीष जोशी, शौर्य , शिवांशी, सार्थक गुप्ता, भव्यांश सिंह, चारवी उमर ,वैभव , स्वस्ति नेगी , ,अभिमन्यु , येलो बेल्ट- अथर्व पवार ,मनु पोखरियाल ,वंदना पुंडीर ,आनंदित सेमवाल ,अधिराज पाल ,प्रवीण कुमार, चिराग डोगरा, सृष्टि ,रियांश, कृत आकांक्षा ,नावेल, एंड समृत पवार को बेल्ट का प्रमाण पत्र मिली ।कार्यक्रम में कराटे कोच रुड़की से आए विपिन कुमार ,तपन तिवारी वरदान वर्मा सुमित कुमार आकाश उनियाल श्रेयांश जोशी मानसी जोशी मोहन सिंह राणा आदि उपस्थित रहे ।