आजादी का अमृत महोत्सव’ को लेकर सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि महोत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ’राष्ट्र सर्वप्रथम’ के विजन को बताता है। महोत्सव का संदेश आमजन तक पहुंचे, इसकी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इसके साथ ही भावी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सभी जिलाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं। कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के लिए सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान हमारे लिये सर्वोपरि है। ये कार्यक्रम आजादी के लिए हमारे पूर्वजों द्वारा दिए गए बलिदान से भावी पीढ़ी को परिचित कराने में भी मददगार होंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महान विभूतियों के जीवनवृत्त पर प्रदर्शनी और लघु फिल्में तैयार करने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान से सम्बन्धित राज्य स्तरीय गीत तैयार किया जाए। उन्होंने  निर्देश दिए कि इस आयोजन के तहत आयेजित होने वाले ‘‘हर घर झंडा कार्यक्रम’’ के सम्बंध में प्रभावी कार्य योजना तैयार की जाए ।  इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव राधिका झा, प्रभारी सचिव डॉ. वी षणमुगम, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, अपर सचिव युगल किशोर पंत, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल, निदेशक संस्कृति वीणा भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: