ब्यूरो रिपोर्ट – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के रोशनाबाद, हरिद्वार स्थित आवास पर जाकर उन्हें टोक्यो ओलंपिक में में प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी । साथ ही 25 लाख की प्रोत्साहन राशि का चेक भी प्रदान किया। सीएम धामी ने वंदना को तीलू रौतेली पुरस्कार से भी सम्मानित करते हुए पुरस्कार से जुड़ी 31 हजार रुपए राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सीएम धामी ने कहा महिला सशक्तिकरण के तहत वंदना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया ।
