ब्यूरो रिपोर्ट – टिहरी जनपद के थाना देवप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को घर से देवप्रयाग जा रही 24 वर्षीय पीड़िता को ट्रक में लिफ्ट देकर एनएचपीसी गेस्ट हाउस के पास दो अभियुक्तों द्वारा पीड़िता से दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के पिता ने थाना देवप्रयाग में इस घटना की शिकायत की थी । इस शिकायत पर गुरुवार को थाना देवप्रयाग पर दुष्कर्म के अपराध में धारा 354/376/34 मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को पुलिस ने तीन घण्टे में गिरफ्तार किया । वहीं पुलिस ने पीड़िता एवं आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कर नमूने मिलान के लिये विधि-विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया गया है ।पकड़े गए आरोपी राजीव कुमार पुत्र लाखन कुमार निवासी म0न0 426, कसेरवा,शाहपुर-5 मुज्जफर नगर,उत्तर-प्रदेश, सतवीर पुत्र स्व जयप्रकाश निवासी म0न0- 257, सिहानी, नन्दग्राम, गाजियाबाद, उत्तर-प्रदेश , विकास मलिक उर्फ बीनू पुत्र लखमीचन्द निवासी म0न0-308ए, सिहानी, मोठी,गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है ।
