ब्यूरो रिपोर्ट – विकासखण्ड पौड़ी के निकट कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने रविवार को साधना क्लस्टर स्तरीय संगठन ल्वाली द्वारा स्थापित साधना डेयरी दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने दुग्ध वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने महिला समूह द्वारा बनाए गए लस्सी, दही, घी, छाछ, बिस्किट सहित अन्य घरेलू उत्पादों का जायजा लिया। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि महिला कार्यों के प्रति सशक्त रहें तो निश्चित रूप से सफलता हासिल कर सकती हैं। कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं से लोगों को रोजगार दे रही है, ताकि उनकी आर्थिकी मजबूत बन सके। उन्होंने ‘उमंग महिला समूह‘ द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समूह द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है । इस समूह से अन्य समूहों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वेन के माध्यम से महिला समूह घर-घर जाकर दूध एकत्रित करेंगी तथा घी, दही सहित अन्य सामाग्री बेच सकेंगे। कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति सभी को जागरूक किया जाना जरूरी है, ताकि सभी स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकें। महिलाओं की उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उमंग कलस्टर की कोषाध्यक्ष बबीता देवी को 500 रूपया की नगद इनाम देते हुए, शुभकामनाएं दी।
